Breaking

Post Top Ad

Click Here To Join Bitcoadz.io

बुधवार, 6 मई 2020

मेडिकल, पुलिस टीम ने घर-घर जाकर प्रवासी लोगों को घर में रहने के लिए पाबंद किया, नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद बाहरी क्षेत्र से आने वाले प्रवासी लोगों को घर में रहकर नियमों की पालना करवाने के लिए मेडिकल और पुलिस टीम ने घर-घर जाकर लोगों को घर में रहकर नियमों का पालन करने के लिए पाबंद करवाया। जैताणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमावत, मेलनर्स प्रशांत उपाध्याय, कांस्टेबल गणेशाराम विशनोई, अशोक पाटीदार की टीम ने जैताणा पीएचसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों को घर में रहकर नियमों का पालन करने के लिए पाबंद करवाया।
मादड़ा। बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों को निगरानी दल ने पाबंद करते हुए होम क्वारेंटाइन किया। कोरोना संक्रमण रोकथाम दल के रूपलाल ने कुकड़ाखेड़ा गांव में बाहरी राज्यों से आए परिवारों को होम क्वारेंटाइन किया। साथ ही किसी भी सदस्य को 14 दिन तक अपने घर से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया। निगरानी दल के रमेशचंद्र मेघवाल, लालाराम गरासिया ने घरों में ही रहने के लिए पाबंद किया।

वल्लभनगर क्षेत्र में बाहर से अाए 10 प्रवासी, सभी को होम क्वारेंटीन किया

वल्लभनगर क्षेत्र में लाॅकडाउन की वजह से फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। वल्लभनगर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार गुर्जर ने बताया कि वल्लभनगर में दो, इसी पंचायत के भोपालपुरा से 7 और गुमानपुरा में 1 प्रवासी के अाने की सूचना मिली है। आने की सूचना पर इन्हें होम क्वारेंटाइन किया है। गुर्जर ने बताया कि जो लोग बाहर से आए उनका वल्लभनगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में स्क्रीनिंग करने के बाद होम क्वारेंटाइन किया है।

थामला में कर्फ्यू क्षेत्र का उपखंड, विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

थामला में पिछले दिनाें एक व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव अाने के बाद से ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुअा है। करीब 10 दिन से इलाके में लाेग अपने घराें मंे कैद हैं। प्रशासन क्षेत्र में डोर-टू-डाेर खाद्य सामग्री पंहुचा रहा है। साथ ही उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी अाैर मावली विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुंडावत के दौरे जारी हैं। थामला कंट्रोल रूम में कार्यरत नरेश खटीक ने बताया कि सोमवार को मावली विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुंडावत ने कर्फ्यू क्षेत्र थामला के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर निरीक्षण किया। साथ ही सामग्री वितरण रजिस्टर की भी जांच की गई। मंगलवार को तहसीलदार रतनलाल कुमावत ने भी कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पंचायत अाैर प्रशासन के अधिकारी माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical, police team go from house to house prohibiting migrant people to stay in house, appeal not to violate rules


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YCyfDF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any questions feel free to contact us

Clickadu

Post Top Ad