
भामाशाह मंडी में 2 दिन से बंद समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानों ने मंगलवार काे स्वयं माल तुलाई कर खरीद केंद्र को चालू करवाया। राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रेमशंकर धाकड़ ने बताया कि 2 दिन से बंद भामाशाह मंडी में सरकारी कांटे एवं नीलामी को लेकर किसानों, व्यापारियों, हम्माल, तिलम संघ के प्रतिनिधियों से अपना-अपना पक्ष जाना। हम्माल मंडी में महिला मजदूरों को लगवाने के लिए अड़े हैं, जबकि अन्य मंडियों में बिना महिला मजदूरों के माल तुलाई प्रक्रिया चल रही है।
हम्मालों की यह मांग किसानों काे गलत लगी। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम नागर, जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव, राजेंद्र नागर, किशन नागर आदि ने किसानों को गेहूं तोलने के लिए प्रेरित किया और तुरंत तिलम संघ एवं मंडी सचिव एमएल जाटव से बात कर सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं तोलना शुरू करवाया।
व्यापारी जगदीश नागर ने माल तुलवाने की शुरुआत करने पर सभी व्यापारियों ने तोलना शुरु किया। इसके उपरांत मंडी गेट पर टोकन वाले किसानों की ट्राॅलियों को प्रवेश करवाया गया। बुधवार को भी मंडी में सरकारी कांटे एवं नीलामी प्रक्रिया में इसी व्यवस्था से खरीद के प्रयास किए जाएंगे।
टोकन लेने अलसुबह से किसानों की भीड़ लगी
अयाना. कस्बे में मंगलवार काे गेहूं खरीद के टाेकन के लिए सुबह से ही किसानाें की कतारें लगी रही। इसके बावजूद केवल 50 किसानाें काे ही टाेकन जारी किए गए। कस्बे में मंगलवार को पंचायत मुख्यालय पर समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए जैसे ही किसानों को सूचना मिली तो किसान अल सुबह 4 बजे से ही टोकन लेने के लिए लाइन में लग गए। खेतों में दिन रात मेहनत के बाद किसानों को उपज बेचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। केवल 50 टाेकन जारी करने से कई किसानाें काे निराश लाैटना पड़ा।
ऑनलाइन पंजीकरण सीमा बढ़ाने की मांग: गोदल्याहेड़ी. कांग्रेस देहात जिला महासचिव पूर्व सरपंच अशोक रोहर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चने की फसल का ऑनलाइन पंजीकरण सीमा बढ़ाने की मांग की है। रोहर ने बताया कि 22 मार्च से लाॅकडाउन के बाद चने की फसल का ऑनलाइन पंजीकरण बन्द कर दिया गया है। जिससे लाडपुरा तहसील का किसान सरकारी कांटे पर फसल नहीं बेच सकता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YBZTR7
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions feel free to contact us