Breaking

Post Top Ad

Click Here To Join Bitcoadz.io

बुधवार, 6 मई 2020

मावली में गैर जरूरी दुकानें फिर बंद करवाई, एक दिन पहले ही खाेलने के आदेश हुए थे, भीड़ बढ़ने पर वापस लिया आदेश

कस्बे में किराणा, डेयरी, मेडिकल तथा फल-सब्जी के अलावा दूसरी दुकानाें काे प्रशासन ने मंगलवार काे बंद करवा दिया। लाॅकडाउन-3 के तहत सरकार ने हाेटल, रेस्टारेंट, नाइर्, शाॅपिंग माॅल के अलावा सभी दुकानें सुबह सात बजे से दाेपहर बारह बजे तक खाेलने की छूट दी थी। इसके तहत कस्बे में भी प्रतिबंधित दुकानाें के अलावा सभी दुकानें साेमवार काे खुल गइर् थी। लेकिन पहले ही दिन कस्बा सहित आसपास के गांवाें के इतनी भीड़ उमड़ी कि साेशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना भी मुश्किल हाे गया। अभी गुजरात, महाराष्ट्र सहित बाहर से भी प्रवासियाें का अाना शुरू हाे गया है। ऐसे में इन दिनाें लापरवाही बरतने पर संक्रमण फैल सकता है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सभी दुकानें खाेलने का अादेश वापस ले लिया। मंगलवार सुबह खुली गैर जरूरी दुकानाें काे प्रशासन, पुलिस ने अनाउंसमेंट कर बंद करवा दी। अब पहले ही तरह सुबह सात से दाेपहर बारह बजे तक किराणा की दुकानें, डेयरी, मेडिकल स्टाेर, फल-सब्जी वालाें की दुकानें ही खुल सकेंगी। हालांकि बाजार खुलने पर दूसरे दिन भी आसपास के गांवाें से खरीदारी करने के लिए अाने वालाें की भीड़ रही। अधिकांश लाेग मास्क पहनकर ही पहुंचे। व्यापारियाें ने भी साेशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। दाेपहर बारह बजे दुकानें बंद हाेने के बाद बाजार में लाेगाें की आवाजाही थम गइर्। बिना काम निकलने वालाें काे चेक पाेस्ट पर पुलिसकर्मी घर पर ही रहने के लिए समझाते रहे। गुजरात सहित महाराष्ट्र से प्रवासियाें का अाना लगातार जारी है। प्रशासन ने घर पर अलग से 14 दिन क्वारेंटाइन में रहने वाले प्रवासियाें काे घर पर जाने की छूट दे रखी है जबकि सुविधा नहीं हाेने पर लाेगाें काे संबंधित गांव के स्कूलाें में बने क्वारेंटाइन सेंटर्स पर राेका जा रहा है। इधर, थानाधिकारी चंद्रशेखर जाब्ते के साथ थामला गांव में तैनात रहे। थामला में युवक के पाॅजिटिव निकलने पर वहां तीन किमी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रखा है।

खेरोदा में 7 से 12 बजे तक खुलेगी दुकानें
खेरोदा। कस्बे में लॉकडाउन-3 लगने के बाद में मंगलवार को खेरोदा थानाधिकारी और व्यापार मंडल की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से 17 मई तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटों के लिए बाजार खोलने का निर्णय लिया। इसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, सब्जी, दुध डेयरी, स्टेशनरी, पंखे, कुलर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खुलेगी। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर के बाहर निकले। बिना किसी काम बाहर घूमने पर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लोगों से मास्क लगाकर बाजार आने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L58QKM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any questions feel free to contact us

Clickadu

Post Top Ad