नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर एक युवती ने यौन शोषण करने, गर्भपात कराने और शादी का झांसा देने के आरोप लगाए है।युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी की पत्नी ने भी युवती और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार सलूंबर नगर के वार्ड नं-5 निवासी एक युवती ने रोहित भट्ट पुत्र नरेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें शादी का झांसा देकर करीब 4 साल तक यौन शोषण करने, इस दौरान गर्भवती होने पर गर्भपात कराने, रोहित की पत्नी और मां द्वारा फोन कर घर बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए है।
पति को ब्लैकमेल करना चाहती है
इसी तरह रोहित की पत्नी मिनल ने रिपोर्ट दी है। जिसमें उक्त युवती पर पति रोहित को बार-बार फोन करने, ब्लैकमेल करने, अश्लील मैसेज कर परेशान करने तथा गत रविवार को अपने पिता के साथ हथियार लेकर घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है। वहीं यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित भट्ट ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है। मुझ पर लगे आरोप निराधार साबित होंगे।
दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना स्तर पर युवती के बयान लिए जा चुके है। कल सक्षम न्यायालय में युवती के बयान कराए जाएंगे। -हनवंतसिंह सोढा, थानाधिकारी, सलूंबर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A3th8M
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions feel free to contact us